Advertisements
Spread the love

स्कापियो ने चलती गाड़ी को मारी टक्कर दो युवक और एक युवती गम्भीर रूप से घायल…

चाड़िल: कल्याण पात्रा

चांडिल थाना अंर्तगत एन एच 33 कान्दरबेडा रोड मे एक जबरदस्त र्दुघटना घटी जिसमें एक स्कापियो गाड़ी संख्या डी एल 1737 एक चलती ट्रक से टकरा कर खड़ी ट्रेलर से जाकर टकराई इस टक्कर से स्कापियो मे चला रहे चालक सहित एक युवक और युवती गम्भीर रूप से घायल है।

वही तीनो की स्थिती अत्यंत नाजूक बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि  बहुचर्चित नेता बास्को बेसरा का रिस्तेदार है।तत्काल तीनो को टाटा मेन हॉस्पिटल भेजा गया। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं।

 

You missed