Spread the love

कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी युद्ध स्तर पर पूरी भव्य मंच एवं विशाल पंडाल का

निर्माण कराया जा रहा है..

7 जनवरी को चाईबासा आएंगे और टाटा कॉलेज मैदान में विजय

महा संकल्प रैली में भाग लेंगे गृह मंत्री अमित शाह…

 

चाईबासा : देश की गृहमंत्री अमित शाह कल शनिवार 7 जनवरी को चाईबासा आएंगे और टाटा कॉलेज मैदान में विजय महा संकल्प रैली में भाग लेंगे । गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी युद्ध स्तर पर पूरी कर ली गई है और अंतिम चरण का कार्य किया जा रहा है। भव्य मंच एवं विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गए हैं । कार्यक्रम स्थल और आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद कार्यक्रम स्थल में प्रवेश मिलेगा। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश महासचिव एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सहित भाजपा के प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता चाईबासा में विगत कई दिनों से कैंप कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के भाजपा नेताओं को दायित्व जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं प्रदेश भाजपा के नेता रात-दिन एक किए हुए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ।कार्यक्रम स्थल टाटा कॉलेके का आज पुन: जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल एवं एसपी आशुतोष शेखर ने निरीक्षण किया।मंच ,पंडाल सहित तमाम चीजों का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही ना हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहेगी ।

https://youtu.be/j7AHP2bXnyg

वहीं 4000 से अधिक सुरक्षा बल पुलिस के जवान अमित शाह के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । झारखंड के दूसरे जिलों से भी पुलिस बल मंगाई गई है। एसपीजी ने पूरा कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरा में ले लिया है। अमित शाह के कार्यक्रम में लगभग 50000 लोगों के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है और उसी अनुसार तैयारी भी पार्टी के स्तर से एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने भी पूरे कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों एवं सडको अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है और पूरा कार्यक्रम स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। बाहर से आने वाले एवं कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थल का चयन किया गया है।

Advertisements