चाकुलिया: जिला के राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित नेत्रदान शिविर में 113 छात्र-छात्राओं का हुआ जांच, 90 छात्रों को लगेगा चश्मा
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया के बीआरसी परिसर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय केरूकोचा में शुक्रवार को जिला के राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण सोसाइटी द्वारा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में 113 छात्र-छात्राओं का जांच किया गया जिसमें से 90 छात्रों को चश्मा दिया जाएगा और एक छात्रा को रेफर कर दिया गया. इस मौके पर डॉक्टर कांतो चंद्र सोरेन, रिया तो महतो संदीप पोद्दार अभिषेक रंजन ललित मोहन त्रिपाठी, सुमित्रा मांडी, रिसोर्स शिक्षक श्वेता कुमारी, पौल अब्राहम आदि उपस्थित थे.
Advertisements
Advertisements