चाकुलिया: लाल पत्थर से लदा 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर बकरी सेड में घुसा, लगभग 50 बकरियों की गई जान
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया से पश्चिम बंगाल जाने वाली मुख्य सड़क के बेंद गांव में बैंक ऑफ इंडिया के समीप रविवार की दोपहर लाल पत्थरों से लदा 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर तपन राणा का घर और बकरी सेड में रह रहे लगभग 50 बकरियां दब गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या ओडी 4 के – 8291 लाल पत्थर लादकर जाजपुर से दुर्गापुर जा रहा था. इस दौरान बेंद में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर, बकरी सेड, बाथरूम को तोड़ डाला जिससे ट्रक से दबकर लगभग 50 बकरियों की जान चल गई और इसके बाद ट्रक नीम के पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना में दर्जनों ग्रामीण बाल बाल बच गए. इस संबध में पूछे जाने पर तपन राणा ने बताया की बकरी शेड में 60 बकरियां बंधी थीं. इनमें से 50 बकरियों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में ट्रक चालक के सी श्यामल घायल हो गया. इलाज के लिए घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है. ग्रामीण काफी आक्रोशित होकर हंगामा करते हुए दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर थाना के एसआई कविंद्र पोद्दार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अनियंत्रित ट्रक के धक्का से मिथुन राणा, तपन राणा, अनंत राणा, सीमंत राणा, विमल राणा का घर क्षतिग्रस्त हुआ हैं. मिथुन राणा का पक्का मकान था. जबकि अन्य के एसबेस्टस के थे. ट्रक के धक्का से विमल राणा, सीमंत राणा और सुकु राणा का बाथरूम टूट गया हैं. वहीं 50 बकरियों की मौत से तपन राणा को भारी नुकसान हुआ है. सीमंत राणा का पूरी तरह टूट गया और घर का सामान भी बर्बाद हो गया है.
विदित हो कि प्रशासन द्वारा इस सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर दिन में नो एंट्री लगाई थी. भारी मालवाहक वाहनों को चलने के लिए प्रशासन द्वारा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे का समय दिया गया है. परंतु नो एंट्री होने के बावजूद बहरागोड़ा से भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन इसी सड़क से होकर पश्चिम बंगाल में हो रहा है.