चाकुलिया: आनंद मार्ग विद्यालय प्रबंधन ने रहांगीरो के बीच चना, गुड़ और शरबत का किया वितरण
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित नेताजी सुभाष चौक में शनिवार को आनंद मार्ग विद्यालय प्रबंधन ने राहगीरों के बीच चना, गुड़, शरबत और पेयजल का वितरण किया. स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार महतो ने कहा कि आज यहां साप्ताहिक हाट भी है जिस कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण बाजार आते हैं. इस मौके पर आनंद चिरस्मिता आचार्य, दुर्गा पद घोष, मौसमी मल्लिक, सुसेन मंडल, सुमन साव, नवीन महतो, राम कृष्ण दास, अजीत महतो, विजय बास्के, राहुल महतो, आशिक महतो, भवेश महतो आदि उपस्थित थे.
