Spread the love

चाकुलिया: उपायुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार आमलागोड़ा गांव में डीएम एफटी मद में नई योजनाओं के चयन के लिए आयोजित हुआ ग्राम सभा

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांव में डीएम एफटी मद में नई योजनाओं के चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसके तहत रविवार को लोधाशोली पंचायत अन्तर्गत आमलागोड़ा ग्राम में ग्राम प्रधान अरुण कुमार बारिक के अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा में शिक्षा, पेयजल, सिंचाई सहित अन्य सुविधाओं के लिए बारह योजनाओं क चयन किया गया. ग्राम सभा में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष सदस्य शामिल हुए. इस मौके पर वार्ड सदस्य प्रकाश महाकुड़, वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष झंटू महाकुड़, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रसिकलाल बारिक, लैम्पस सचिव जगनाथ बारिक, जल सहिया महामाया बेरा, विद्यालय के माता समिति के संयोजिका बसंती बेरा, आंगनबाड़ी सेविका सुकांती बारिक, सुपाई मुर्मू, कृष्ण मुर्मू, पानमनी मुर्मू, फुलमनी हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed