Spread the love

चाकुलिया: दिशोम जाहेर गाड़ में बाहा बोंगा धूमधाम से 30 ओर 31 को मनाया जायेगा

Advertisements

 

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के सुगनीबासा स्थित दिशोम जाहेर गाड़ परिसर में बाहा बोंगा आगामी 30 और 31 मार्च को धूमधाम से मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को बैठक किया गया. इस दौरान चर्चा कर बाहा बोंगा पर्व धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया. इस संबध में कमेटी के अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू ने कहा कि इस वर्ष भव्य तरीके से बाहा बोंगा आयोजित होगी. पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना कर धूमधाम से सरहुल मनाया जायेगा. इस मौके पर महासचिव बलराम मांडी, सचिव सोहराय बास्के, हरीपद मुर्मू, रामजीत बास्के, स्वरुप मुर्मू, पिरु हांसदा, मानिक टुडू, रामेश्वर हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed