Spread the love

चाकुलिया: शीतला महोत्सव के चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर, मिला पुरस्कार

Advertisements

 

चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बिरदोह पंचायत के रेंगड़पाहाड़ी ग्रामीण मेला में पांचवा दिन स्कूली बच्चो के बीचचित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 82 स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया. साथ हु चार बर्ष से लेकर सोलह वर्ष के बच्चों ने चित्रकला में अपना हुनर दिखाया. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने एक से बढ़कर एक थीम पर चित्र बनाया.  इस दौरान प्रथम स्थान पर जिया दियासी, द्वितीय स्थान पर अनिमा हांसदा और तृतीय स्थान पर पियाली महतो रही. इस दौरान सभी विजेता प्रतिभागियों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. इस संबंध में आयोजक ग्रामीण मेला कमिटि का कहना है कि चित्रकला के क्षेत्र में बच्चों के हौसला बुलंद करने और उनके प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं. कहा की प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक कराने के लिए हरेन माहाली, बैद्यनाथ माहाली, धनंजय करुणामय, तपन कुमार बेसरा, लक्ष्मण माहाली, बाबूराम माहाली, मानिक हेम्ब्रम, धरणी करुणामय, सौमित्र महतो खीरोद गोप, संजीत माहाली, शक्ति पद गोप, शीतल माहाली, प्राणकिशोर महतो, लिब्नुस तिग्गा, कालिदास सोरेन, मोहित महतो, देवेंद्र गोप, माखन माहाली, दुर्गा माहाली, गोरा चांद सोरेन, राहुल माहाली, असित गोप आदि ने भुमिका निभाई.

Advertisements

You missed