चाकुलिया: तारापदो सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से डॉ दिनेश षाड़ंगी ने 270 जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबल वितरण
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नये साल के उपलक्ष्य में ठंड से बचाव के लिए गरीब, असहाय लोगों के बीच मंगलवार को चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्टील फैक्ट्री के समीप तारापदो सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से डॉ दिनेश षाड़ंगी ने 120 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान डॉ दिनेश षाड़ंगी ने 50 दिव्यांग और 70 एवं जीरापाड़ा 150 जरूरतमंद बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर डॉ षाड़ंगी ने कहा कि इस ठंड में ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशानियों का सामना करते हुए सर्द रातों को काट रहे हैं. ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण करने का मुख्य उधेश्य लोगों को ठंड से राहत दिलाना है. ठंड काफी बढ़ गई है. ठंड से गरीबों को परेशानी ना हो इसलिए कंबल वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी ट्रस्ट के बैनर तले अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर दिव्यांग मोर्चा के अध्यक्ष गंगा नारायण दास, लखींद्र कपाट, भरत मात्र, तपन बेरा, मिन्हाज अख्तर, सपन महतो, लालटू कुमार, अशोक पति, हुकुम महतो, सीताराम मांझी आदि उपस्थित थे.