चाकुलिया: रास पूर्णिमा के अवसर पर राधा कृष्ण की पूजा करने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के नामोपाड़ा स्थित रासमंच मंदिर परिसर में शुक्रवार को रास पूर्णिमा के अवसर पर राधा कृष्ण की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी गिरीधारी दास और रंजीत दास ने पूजा अर्चना संपन्न कराई. इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई है. पूजा के पश्चात कीर्तन और माड़ो कीर्तन आयोजित हुआ. यह कीर्तन पांच दिनों तक चलेगा और मंगलवार को विश्राम होगा. पूजा के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तारक नाथ दास, सचिव राजेश कुमार दास , कोषाध्यक्ष उत्पल पंडा, पतित पावन दास, रंजीत दास,लखी नारायण दास, तुहीन पांडा, बलराम दास, कृष्णा चंद्र बेरा, कन्हैया सहल, चंद्रदेव महतो समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.
