Spread the love

चाकुलिया: नगर पंचायत क्षेत्र में व्याप्त पेय जल समस्या के निदान के लिए डॉ दिनेशानंद गोस्वामी कार्यपालक पदाधिकारी से मिले

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिले. इस दौरान डॉ गोस्वामी चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में व्याप्त पेय जल संकट के त्वरित समाधान हेतू ठोस कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अनियमित पेय जल आपूर्ति के कारण चाकुलिया के नागरिक काफी परेशान है. पेयजल प्रत्येक व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता है. लो बोल्टेज के नाम पर जल पम्प न होने का कारण बताना विभाग का गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य है. डॉ गोस्वामी ने कार्यपालक पदाधिकारी से किसी भी परिस्थिति में पेयजल आपूर्ति बाधित न होने का सुनिश्चित करने की मांग की है. डॉ गोस्वामी ने नगर पंचायत क्षेत्र में खराब पड़े सोलर पम्प, चापाकल तथा कुओं का शीघ्र मरम्मत व जीर्णोद्धार कराने की है. कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने के बाद डॉ गोस्वामी ने पत्रकारों को बताया कि चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कई स्थानों पर लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. राज्य सरकार चाकुलियावासियों को अपने भाग्य भरोसे छोड़ दी है. अगर प्रशासन पेयजल संकट का अविलम्ब स्थायी समाधान नहीं निकाला तो भाजपा जनमुद्दों को लेकर सड़क पर संघर्ष करेगी. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, वरीय नेता शम्भूनाथ मल्लिक, महादेव महतो, सुरेश सिंह, संदीप चांद, मिन्टू नंदी, दीपेश पोलाई, पिन्टू मल्लिक, शंकर गोस्वामी, पूर्णेन्दु महतो, तपन नायक, महेंद्र नायक, मुन्ना भारती, परिमल दास, चुनकाई माझी, जयदेव दास, आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed