Spread the love

चाकुलिया: वन विभाग की टीम ने कोकपाड़ा के वन भूमि से इटली पोटास की लड़की से लदा वाहन किया जप्त

(विश्वकर्मा सिंह) कोकपाड़ा वन भूमि से इटली पोटास की लड़की से लदा वाहन को वन विभाग ने जप्त कर लिया. वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि वन भूमि से इटली पोटास की लड़की को काटकर अवैध रूप से बेची जा रही है. इसी के आधार पर छापामारी कर वन विभाग ने वाहन समेत इटली पोटास की लड़की को जप्त कर लिया. वन भूमि से लड़की को अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल भेजने की तैयारी चल रही थी. इस संबंध में वन विभाग मामले की छानबीन कर करवाई करने में जुटी है.