चाकुलिया: हिंदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया स्वामी विवेकानंद का 162वॉ जयंती
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) हिंदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार को चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तरंगा शाखा के निशुल्क शिक्षा केंद्र में स्वामी विवेकानंद की 162वॉ जयंती मनाई गयी. इस दौरान संस्थान के संस्थापक सरोज बेरा ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सरोज बेरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानन्द के अच्छे बिचारों के बारे मे बताया और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आदेश दिया. साथ ही इस शाखा मे एक यूथ कल्चरल क्लब की स्थापना किया जाएगा. इसकी घोषणा संस्थापक ने किया. इस मौके पर महाप्रबंधक प्रशांत बेरा महाप्रबंधक सह शाखा प्रभारी सुश्री जयश्री महतो, बबिता महतो एवं शाखा के बच्चों मौजूद थे.