चाकुलिया: चालुनिया गाँव के लोगो के साथ बैठक कर महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत स्थित चालुनिया गाँव के लोगो के साथ बैठक कर महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई. इस मौके पर प्रमुख धनजंय करुणामय, बिस सूत्री अध्यक्ष साहेवराम मांडी, निपेन महतो, कैकिल मैती, चित्त मुंडा, खगेन माईति, आलोक दास, राजु कर्मकार, मिथुन कर, बैद्यनाथ महाली आदि उपस्थित थे.
