Spread the love

चाकुलिया: रामनवमी को लेकर महावीरी ध्वज से पटा बाजार, पूरा शहर हुआ भक्तिमय

(विश्वकर्मा सिंह) रामनवमी के दिन होनेवाले ध्वजा रोहण को लेकर चाकुलिया का बाजार महावीरी ध्वज से पट गया है. इसकी बिक्री परवान चढ़ी है. यूं तो महावीरी ध्वज की बिक्री सालों भर होती है. लेकिन रामनवमी में बिक्री कई गुणा बढ़ जाती है. इस वजह से ध्वज बनाने वाले कारीगरों की व्यस्तता भी बढ़ जाती है. रामनवमी को लेकर शहर में पूरा बाजार महावीर के झंडे से पट गया है. शहर के सभी बाजार एवं सभी दुकानों में महावीर झंडे बिक रहे हैं. हर साइज के झंडे बाजार में उपलब्ध हैं और श्रद्धालु अपनी जरूरतों के अनुसार इसकी खरीदारी कर रहे हैं. रामनवमी के दिन महावीरी झंडे लगाकर पूजन करने की परंपरा है. इसको लेकर बाजार में दुकानों पर भगवा झंडे लहरा रहे हैं. झंडा बेचने वाले दुकानदारों ने आकर्षक और बड़े-बड़े झंडों से अपनी दुकानें सजा रखी हैं. सिल्क, साटन, एक रंगा, सूती, माइक्रो पॉलिस्टर के बने झंडे बाजार में उपलब्ध हैं. सबसे ज्यादा लाल व पीले रंग के सिल्क वाले झंडों की मांग है. इस दौरान दुकानों में 20 रुपए से लेकर 500 रुपए तक महावीरी झंडे बेचे जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed