चाकुलिया: फेयर प्राइस सब डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने नये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सिंह का स्वागत और पूर्व प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर साव को दी विदाई
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड सभागार में मंगलवार को फेयर प्राइस सब डीलर एसोसिएशन के सभी जन वितरण प्रणाली द्वारा स्वागत समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान डीलरों ने नये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सिंह का स्वागत गुलदस्ता देकर किया. वहीं डीलरों ने पूर्व प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर साव को गुलदस्ता देकर विदाई दी. इस दौरान स्वागत से पूर्व आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सिंह ने सभी डीलरों से परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर डीलर रंजीत दास, दिलीप राणा, दिलीप महतो, पंचानंद महतो, तपन दत्ता, रसीद खान, असगर हुसैन, मलय मोहंती, आशुतोष महतो, करमचंद पॉल, सुखेंदु गिरी, मो. नईमुद्दीन, सुभाष महतो, बिशा मल्लिक, कमल महतो समेत अन्य शामिल थे.
