Spread the love

चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने शहीद निर्मल महतो का 37वां शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली चौक में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती ने कुचियाशोली चौक में स्थित मूर्ति पर माल्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया. विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की अलग झारखंड राज्य के गठन में शहीद निर्मल महतो के योगदान को भुलाया नही जा सकता है. शहीद निर्मल दा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इस मौके झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, सचिव बलराम महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मांडी, दीपक बेहरा, बायल किस्कू, रूद्रप्रताव महतो, बबलू मुर्मू, राजा बारीक, राम बास्के, शिवानंद नायक, जितेन हेंब्रम, मनोज महतो, चंदन दास, प्रणव बेरा, सुमित दास, सुजीत दास, बिस्वजीत भोल, बापी नंदी, अभिलाष पटनायक, तापस दास, रसीद खान आदि उपस्थित थे.