चाकुलिया: विधायक समीर मोहंती पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति का बने सभापति
(विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहंती को झारखंड विधानसभा द्वारा वर्ष 2024 के लिए पंचम झारखंड विधानसभा की शेष अवधि के लिए पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति का सभापति नियुक्त किया गया है. विधायक समीर कुमार मोहंती को सभापति बनने से झामुमो कार्यकर्ताओं में हर्ष है. वहीं पोटका के विधायक संजीव सरदार को सदस्य बनाया गया है. इसको लेकर झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव सोनोत सोरेन द्वारा पत्र जारी कर दिया दिया गया है.
