चाकुलिया: चंडेश्वर शिव मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय चड़क पूजा के अंतिम दिन, मन्नत पूरी होने पर भोक्ताओं अपने ईष्ट देव को प्रसन्न किया ….
चाकुलिया : विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित चंडेश्वर शिव मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय चड़क पूजा (गाजन पर्व) के अंतिम दिन बुधवार को भोक्ताओं ने कील पर लेटकर (पाट भोक्ता), जीभ में कील घोंपकर, हाथ में रस्सी आर पार कर नाचते झूमते हुए मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा की. भोक्ताओं ने सर्व प्रथम कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब पहुंचकर स्नान करने के पश्चात पूजा अर्चना की. इसके पश्चात भोक्ता अपनी अपनी मन्नत के अनुसार कील घोंपकर, कील पर लेटकर और हाथों में रस्सी आर पार कर नाचते झूमते हुए मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा की.
इसके पश्चात सभी भोक्ताओं ने आग के अंगारों पर चलकर भगवान शिव को अपनी आस्था निवेदित की. भोक्ताओं को देखने के लिए मंदिर परिसर में और मुख्य सड़क किनारे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं भोक्ताओं को चिलचिलाती धूप में नंगे पैर सड़क पर चलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सड़क पर टैंकर से पानी का छिड़काव किया गया जबकि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इस अवसर पर भोक्ता अशोक दास, मानिक शीट, मुन्ना भारती, निताई गोप, गोपाल दास, उत्तम नाथ, बामा नाथ, सुभंकर शीट समेत अन्य सभी भोक्ताओ ने पूजा की.