Spread the love

चाकुलिया : शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रक्षाबंधन के उपलक्ष में राखी बनाओ मेहंदी रचाओ ओर पूजा थाली सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय में राखी बनाओ, मेहंदी रचाओ एवं पूजा थाली सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें विद्यालय के बहनों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया. इस दौरान प्रतिभागी बहनों ने अपनी कलाकृति से सबको मोहित कर दिया. मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रीना दास, द्वितीय स्थान मनीषा किस्कू एवं तृतीय स्थान दीपनीता महतो को प्राप्त हुआ. वहीं पूजा थाली सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांगी पोलाई, द्वीतिय स्थान दोलन दास एवं तृतीय स्थान नेहा महतो को प्राप्त हुआ. राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आश्रिता मांडी, द्वितीय स्थान आराध्या सिंह एवं तृतीय स्थान भूमि बेरा को घोषित किया गया. बाल वर्ग में कोयल मंडल प्रथम स्थान, आराध्या शाह द्वितीय स्थान एवं दिया महतो तृतीय स्थान पर रही. वहीं किशोर वर्ग में बहन सुदेशना राणा को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. सभी प्रतिभागी भैया बहनों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता के पश्चात बहनों ने भाइयों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर उनके लंबी आयु की कामना की. इस संबंध में प्रधानाचार्य कमलकांत परमाणिक ने कहा की इस प्रकार के आयोजनों से भैया बहाने में छुपी हुई कलाकारिता को निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है. साथ ही इस प्रकार के आयोजनों से भैया बहनें हमारी गौरवशाली सभ्यता संस्कृति से परिचित होते हैं और सभी भैया बहनों को अपने संस्कृति पर गर्व होना चाहिए. इस मौके पर कार्यक्रम प्रमुख लक्ष्मी सिंह, नमिता राउत, वंदना दास, आनंदित करुणामय, मनीषा महतो, कल्पना महतो, पिंकी घोष, मनोज महतो, अरुण महतो सहित विद्यालय के अन्य आचार्य, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

Advertisements

You missed