चाकुलिया: मटियाबांधी में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बीडीओ के बयान पर मामला दर्ज कर किया पंचायत सचिव और वीएलई को गिरफ्तार
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया के बहुचर्चित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपित मटियाबांधी पंचायत के पंचायत सचिव सुनील महतो एवं वीएलई (कंप्यूटर आपरेटर) सपन महतो को हिरासत में ले लिया है. जांच में पाया गया कि मुसलमानों के नाम पर भी फर्जीवाड़ा किया जा रहा था. इस दौरान शुक्रवार की रात करीब 10 बजे घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र एवं एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने चाकुलिया थाना आकर जन्म प्रमाण पत्र मामले में चल रही जांच का जायजा लिया. बीडीओ आरती मुंडा के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद देर रात दोनों आरोपियों को उनके घर से पुलिस ने उठा लिया गया. फिलहाल उनसे फर्जीवाड़ा को लेकर पूछताछ की जा रही है. जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो गुमला समेत अन्य स्थानों के बने जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए है. बता दें कि मटियाबांधी पंचायत में वर्ष 2024-25 में साल भर के भीतर सारे नियम कायदों को तक पर रखकर 4400 से अधिक जन्म प्रमाण पत्र निर्गत हुए हैं. अब तक हुई जांच के मुताबिक इसमें 3685 अन्य सभी समुदाय के जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से निर्गत किए गए हैं. मुसलमानों के नाम पर जन्म प्रमाण पत्र का फर्जीवाड़ा किया गया है, जिस पंचायत में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता वहां 715 मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रमाण पत्र निकाले गए हैं. इसके अलावा 11 ट्रांसजेंडर का भी जन्म प्रमाण पत्र यहां से निर्गत हुआ है जबकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां एक भी ट्रांसजेंडर नहीं रहता. इतना ही नहीं जमशेदपुर के अलावा धनबाद, बोकारो एवं गुमला जैसे शहरों में रहने वाले लोगों के भी मटियाबांधी पंचायत से जन्म प्रमाण पत्र हासिल करने की बात सामने आ रही है. इस संबंध में एसडीओ सुनील चंद्र ने कहा कि सभी फर्जी प्रमाण पत्रों को रद्द किया जाएगा तथा इसे बनाने एवं बनवाने वालों पर समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
