Advertisements

चाकुलिया पुलिस ने परसुडीह निवासी फरार वारंटी के घर इश्तेहार चस्पाया, एक माह के अंदर आत्म समर्पण करने का दिया निर्देश
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया थाना में कांड संख्या 45/23 धारा 420 भादवि के तहत अभियुक्त राकेश कुमार वर्णवाल के खिलाफ मामला दर्ज है. अभियुक्त फरार चल रहा हैं. इस दौरान सोमवार को चाकुलिया के पुलिस पदाधिकारी प्राथमिकी अभियुक्त राकेश कुमार वर्णवाल साकिन शंकरपुर, हाउस नंबर 89, थाना परसुडीह निवासी के घर में परसुडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं गश्ती दल के सहयोग से न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी घाटशिला से 26 नवंबर को निर्गत इश्तेहार का विधिवत तामिला किया गया, जिसमें न्यायालय द्वारा अभियुक्त को एक माह के अंदर आत्म समर्पण करने हेतु निर्देश दिया गया है. अन्यथा उक्त अवधि उपरांत अभियुक्त राकेश कुमार वर्णवाल के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई न्यायालय के आदेश अनुसार की जाएगी.
