Spread the love

चाकुलिया: रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश हाई स्कूल में आईसीएसई की दसवीं का परीक्षा फल रहा शत-प्रतिशत

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा में स्थित रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश हाई स्कूल में आईसीएसई की दसवीं का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा है. इस दौरान श्रृष्टि महतो 95.02 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल और ट्यूशन शिक्षकों को दी है. वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है. कृतिका सिंह को 93.06 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है और वह दूसरी टॉपर है. वह आगे चलकर आईआईटी करना चाहती है. सौरभ सानिग्राही 92.02 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय टॉपर बना हैं. वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है. वहीं सुप्रिया दास को 91.04 प्रतिशत अंक मिले हैं और उसने विद्यालय में चौथा स्थान प्राप्त किया है और वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है. ज्ञात हो कि रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश हाई स्कूल से कुल 44 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और सभी सफल हुए हैं.