चाकुलिया: स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज के सचिव सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जून मुंडा के बड़े भाई भीमसेन मुंडा का हुआ निधन, छात्र-छात्राओं ने संस्थान में 2 मिनट का मौन धारण कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज के सचिव सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जून मुंडा के बड़े भाई भीमसेन मुंडा का मंगलवार प्रातः टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमारी से संघर्ष कर रहे थे. इस दौरान दुखद समाचार मिलते ही पूरे संस्थान में शौक की लहर दौड़ पड़ी. संस्थान के सभी स्टॉफ, कर्मचारी सह समस्त छात्र-छात्राओं ने मिलकर संस्थान में ही 2 मिनट का मौन धारण करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत की आत्मा कि शान्ति हेतु प्रार्थना किया. उसके पश्चात संस्थान को छुट्टी घोषित कर दिया गया. तत्पश्चात संस्थान के प्राचार्य तरूण कुमार मोहंती गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा यह हमारे संस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है. वे व्यक्तित्व के धनी थे। काफी मिलनसार व्यक्ति थे तथा हमेशा समाजिक कार्यों में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ग्रहण करते थे. उसके पश्चात ही प्राचार्य घोड़ाबांधा स्थित उनके निजी आवास में उनके अंतिम संस्कार के यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षक संजीत राउत, राजेन पाल, अभिषेक कालिंदी, पीयूष पात्र, मनोज कुमार बेरा, कुलदीप ओरांव आदि उपस्थित थे.