चाकुलिया: रंकिणी मंदिर में दो दिवसीय 108 वां रंकिणी पूजा महोत्सव हुआ शुरू, 108 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के जुगीपाड़ा स्थित सार्वजनिक प्राचीन रंकिणी मंदिर में 108 वां दो दिवसीय रंकिणी पूजा महोत्सव शुरू हुआ. इस अवसर पर गुरुवार को पक्का घाट तालाब से गाजे-बाजे के साथ 108 महिला और कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर कलश यात्रा में भाजपा के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो शामिल हुए. कलश यात्रा में महिलाएं अपने माथे पर जल से भरा कलश लेकर चल रही थीं. यह कलश यात्रा कमारीगोड़ा के पक्का घाट तालाब से निकलकर पुराना बाजार स्थित बिरसा मुंडा चौक पहुंची. वहां से कलश यात्रा मंदिर पहुंची. इसके उपरांत कलश की स्थापना कर पुजारी प्रसन्न पति ने मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना संपन्न कराई. इस दौरान सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने मां रंकिणी की पूजा की. इसको लेकर मंदिर की भव्य सजावट की गई है. शाम को बाउल संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं महोत्सव के दूसरे दिन दशमी पूजा होगी और दोपहर में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो, कमेटी के अध्यक्ष समीर नाथ, उपाध्यक्ष संजीव दास, सचिव मनतोष सीट, सह सचिव बलराम दास, रोहित पति, रोहित दास, कार्तिक दास, महादेव नाथ, प्रभु सीट, प्रकाश नाथ, पवन नाथ, विजय सीट, कौशिक कर समेत अन्य शामिल थे.