चाकुलिया: दो जंगली हाथी गौशाला में डाले हुए हैं डेरा, कर्मचारियों में दहशत का माहोल
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में विगत रात्रि से ही दो जंगली हाथी डेरा जमाए हुए हैं. इस दौरान मंगलवार को भी दोनों हाथी गौशाला परिसर में घूमते देखा गया है. इसके कारण गौशाला के कर्मचारियों में दहशत है. हाथियों द्वारा आए दिन गौशाला परिसर में आम, कटहल, काजू के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. गौशाला प्रबंधन को हाथियों के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक गौशाला परिसर से सटे जंगल से निकलकर अक्सर जंगली हाथी घुस आते हैं. पिछले एक महीना के दौरान हाथियों द्वारा गौशाला की दीवार को कई जगहों पर तोड़ दिया गया है.
Related posts:
सरायकेला : प्रेक्षकों द्वारा स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का लिया गया जायजा...
SARAIKELA : सचिव कृषि-पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधि...
बीडीओ को आवदेन देकर ग्रामीणों ने मुखिया, पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य द्वारा अबुआ आवास में मनमानी तरीक...
