Spread the love

चाकुलिया: सानघाटी गांव की महिलाओं ने भ्रीति सुंदर महतो के नेतृत्व में भाजपा छोड़ थामा झामुमो का दामन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड के सानघाटी गांव में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक किया गया. बैठक में भ्रीति सुंदर महतो के नेतृत्व में महिलाओं ने भाजपा छोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया. इस दौरान विधायक पत्नी नैना मोहंती ने सभी महिलाओं को माला पहना के सभी को झामुमो परिवार में स्वागत किया. साथ ही नैना मोहंती ने झामुमो के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के पक्ष तीर कमान छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की.

You missed