चाकुलिया: गूँज महोत्सव को लेकर युवा कमिटि का हुआ गठन, युवा कमिटि के अध्यक्ष बने बिशाल बारिक
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) डाकबंगला परिसर में रविवार की शाम 20वां गूँज महोत्सव सह नेताजी सुभाष मेला की आयोजन को लेकर विधायक समीर महंती के निर्देश पर गौतम दास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप नेताजी सुभाष वेल्फेयर सोसाइटी के सह संरक्षक प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय शामिल हुए. इस बैठक में गूँज महोत्सव सह नेताजी सुभाष मेला को लेकर प्रत्येक दिनों के कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. इस दौरान युवा कमिटि का गठन किया गया सर्वसम्मति से अध्यक्ष- बिशाल बारिक, उपाध्यक्ष- राज कुमार मिश्रा व राजेश नामता, सचिव- राजु कर्मकार, सह सचिव- राजेश सिंह व कृति सुंदर महतो, कोषाध्यक्ष- बिक्रम बारिक, सह कोषाध्यक्ष- बाबलू हेम्ब्रम को चुना गया. वहीं कार्यकारिणी समिति के रूप में राजेश सिंह, बापी राय, धीरज सिंह, नीतीश आनंद, रोहित दास, अरविंद सिंह, अंशु मिश्रा, नील दास, मानू मिश्रा, राजू कर्मकार, समीर नाथ, जगन्नाथ बारीक, संजय महतो, मलय दास, दशरथ हांसदा को चुन लिया गया. इस दौरान युवा कमिटि बैठक को संबोधित करते हुए धनंजय करुणामय ने कहा चाकुलिया में आयोजित प्रतिभाओं का महान उत्सव गूँज महोत्सव का गूँज दूर-दूर तक फैले जो किसी भी कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए युवाओं की भूमिका अहम होती है.
इस मौके पर राम स्वरूप यादव, पुलक महापात्र, राणा मल्लिक, मो गुलाब, प्रिय गोपाल मंडल, संजय सिंह, गौरव शर्मा, बैद्यनाथ माहली, राहुल महतो, गंगा नारायण दास, रामजीत बास्के, पिंटू प्रमाणिक, मोहित दास, बापी पोलाई, विक्रम महतो, मानस महतो आदि उपस्थित थे.