रूपसी बंगला के लिए 100 प्रतिभागियों ने दिया ऑडिशन
चांडिल (विद्युत महतो) सरायकेला खरसावां जिला के रविवार को तिरूलडीह थाना के सटे बाघमुंडी थाना के अंतर्गत सुभमत्री के सभागार में रिपोषी बंगला की ओर से एक दिवसीय डांस ऑडिशन का आयोजन किया गया। उसमे क्षेत्र के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मां जोश्यदा प्रोडक्शन के डायरेक्टर दीपक मालो ने बताया कि सुदरवर्तियी क्षेत्र में प्रतिभा का कमी नही है। बाघमुंडी जैसा क्षेत्र में आज लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागी का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम किया। अगर इन्हें उचित मध्यम व मार्गदर्शन मिलेगा तो ये भी आगे बढ़ सकता है। उन्होंने आगे कहा की रूपश्री बंगला के माध्यम से इनका प्रतिभा को निखारने का कोशिश किया जा रहा है जो आगे कारगर साबित हो सकता है।
Related posts:
