Spread the love

बुधवार को चांडिल प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर के बच्चे प्रभात फेरी निकालकर लोगों को नशीला पदार्थ जैसे तम्बाकू, शराब, गुटखा, सिगरेट इत्यादि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जागरूकता का संदेश पहुंचाया।

स्कूली बच्चे ने प्रभात फेरी निकालकर चलाया नशामुक्ति आभियान, लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों से भी कराया अवगत…

 

चांडिल (परमेश्वर साव ) : हम सबने मिलकर यह ठाना है। नशा मुक्त झारखण्ड बनाना है, नशा तो ऐसी आदत है सीधी मौत की दावत है। जन- जन को है अब हमें जगाना, नशा को है अब दूर भगाना।नशा छोड़ो बोतल तोड़ो और जन-जन की हो यही पुकार नशा त्यागो अबकी बार आदि नारे लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे लोगों के बीच जागरूकता का संदेश दे रहे थे। बता दें कि बुधवार को चांडिल प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर के बच्चे प्रभात फेरी निकालकर लोगों को नशीला पदार्थ जैसे तम्बाकू, शराब, गुटखा, सिगरेट इत्यादि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जागरूकता का संदेश पहुंचाया।

मौके पर जिला जागरूकता आभियान के दौरान प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षक और साक्षरता कर्मी भी पैदल मार्च किया । इस दौरान बच्चे के साथ शिक्षक भी पूर्ण तरीके से अपने समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए फेरी के दौरान खूब जोर सोर से नशा के विरुद्ध नारा लगाते दिखे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीमा महतो, विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष विजय टुडू, प्रकाश मंडल, प्रीतम टुडू, जयंती हस समेत सभी छात्र-छात्राएं गांव-गांव घूमकर नशा मुक्ति का संदेश दिया।
[9:12 pm, 24/08/2023] परमेश्वर चांडिल रिपोर्टर: चार अवैध शराब भट्ठियों को चांडिल पुलिस ने किया ध्वस्त, मौके से भट्टी संचालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर चांडिल थाना की पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें दलमा पहाड़ की तराई वाले जंगल झाड़ी क्षेत्र में चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मालूम हो कि चांडिल थाना क्षेत्र के भादूडीह के समीप खोखरोडीह में एक ही स्थान पर संचालित चार महुआ शराब भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान पुलिस को 35 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर लिया। वहीं करीब 800 किलो जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस दौरान सभी शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए पुलिस ने शराब बनाने के उपयोग होने वाले सामानों को भी जब्त कर लिया।

Advertisements

You missed