Spread the love

चांडिल स्टेशन पर एक्स्प्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग तथा लोकल

ट्रेनों में भाड़ा वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर हस्ताक्षर

अभियान चलाया गया..

चांडिल (परमेश्वर साव)  रविवार को सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के सदस्यों द्वारा चांडिल जंक्शन में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कोरोना पूर्ववत स्थिति बहाल करने व लोकल ट्रेनों पर लगाया गया एक्सप्रेस का टैग को हटाकर भाड़ा वृद्धि को वापस लेने के संदर्भ में चांडिल जंक्शन में यात्रियों एवम् चांडिल स्टेशन मार्केट मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इससे पूर्व आगामी 21 नवंबर को आर्द्र डिवीजन के डी० आर० एम० को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था परंतु अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं आई, इसीलिए अब इस विषय को क्रमागत तरीके से आंदोलन का रूप दिया जाने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में आज सभी जन जन से इस आंदोलन को मजबूत करने का अपील किया गया एवम् समर्थन के रूप में सभी से हस्तक्षर एवम् संघर्ष कोष मे सहयोग का अपील लिया गया । आज इस अभियान मे लगभग 300 लोगो का हस्ताक्षर समर्थन के रूप में मिला.

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुद्धेश्वर माझी, दुखनी मांझी, हराधन महतो , विशेश्वर महतो, अनुराधा महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, प्रभात कुमार महतो, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed