Spread the love

चांडिल : भारी बारिश में झोपड़ी गिरने से मलबे के नीचे एक युवक दबा…

रिपोर्ट : जगबंधु महतो 

पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और हवा-तुफान के चपेट में झोपड़ी गिरने से एक युवक मलवे के नीचे दबा पर जान बच गई ।

सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत एनएच- 33 के कांदरबेड़ा चौक स्थित गोल्डन होटल के समीप भारी बारिश में झोपड़ी गिरने से उसके मलबे में एक युवक दब गया । आस पास के लोगों के द्वारा कड़ी मुश्किल के बाद झोपड़ी के मलवे के नीचे से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

आपको बता दें कि शुक्रवार को भारी बारिश के दौरान चांडिल का युवक बिट्टू मुखर्जी जमशेदपुर से काम कर अपने घर लौट रहा था । इस बीच बारिश होने के कारण गोल्डन होटल के समीप एक झोपड़ी के नीचे पनाह लिया। देखते ही देखते झोपड़ी अचानक गिर गया और युवक दब गया ।‌ उसने चीलगू के शेखर गांगुली को फोन कर इसकी सूचना दी । आनन- फानन में शेखर गांगुली ने बताए जगह पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से झोपड़ी हटाकर युवक और उसके मोटरसाइकिल सही सलामत मलबे से बाहर निकाला ।

You missed