चांडिल में बेकाबू रफ्तार बनी मौत की वजह, ओवरब्रिज से टकराई सुमो, एक की हुई मौत…
(जमशेदपुर,चांडिल)- चांडिल के चौका थाना इलाके में बेकाबू रफ्तार का खामियाजा मुसाफिरों को भुगतना पड़ा. एनएच 33 स्थित फ्लाई ओवर में एक तेज रफ्तार से सुमो जमशेदपुर से रांची जा रही थी, जो ओवरब्रिज के रैलिंग को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते गाड़ी भंयकर हादसे का शिकार हो गई । इस दर्दनाक सड़क हादसे में सुमो चालक जमशेदपुर मानगो निवासी 45 वर्षीय सुनील प्रमाणिक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि सुमो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया । इसके बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया। घायलों मे सरोज कुमारी, पार्वती एवं संगीता देवी शामिल है। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। सुमो में सवार लोग शिव गुरु चर्चा के शिष्य हरेंद्र जी के निधन की सूचना पर रांची जा रहे थे।
