Spread the love

छात्रवृत्ति से संबंधित समस्याओं हेतु सिंहभूम कॉलेज प्राचार्य महोदय व कल्याण विभाग सरायकेला खरसावां को एआईडीएसओ ने सौंपा ज्ञापन …

 

चांडिल (परमेश्वर साव): शनिवार को छात्र संगठन एआईडीएसओ का एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंहभूम कॉलेज के प्राचार्य को उलगुलान (बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष आधारित) किताब भेंट करने के पश्चात छात्रवृत्ति संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। कॉलेज मे चूंकि दोनों पाली मे मैट्रिक व इंटर की परीक्षा संचालित हो रही है इसके चलते बोनाफाइड सर्टिफिकेट निर्गत नहीं किया जा रहा है। संगठन की ओर से मांग किया गया कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए कॉलेज में वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए व सभी छात्र- छात्राओं के लिए सुनिश्चित किया जाए.

एआईडीएसओ ने कॉलेज प्राचार्य महोदय के द्वारा कल्याण विभाग सरायकेला खरसावां और कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन को भी सौंपा आवेदन :-

ई कल्याण छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया में आवेदन के दौरान समस्याएं सामने आ रही है. आवेदन प्रक्रिया में कॉलेज का चयन करने के पश्चात कोर्स का चयन नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते आवेदन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रहा है.
संगठन की ओर से मांग किया गया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि सभी छात्र छात्राएं आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सके. कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव विशेश्वर महतो जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो, राहुल महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed