Spread the love

मौत का सौदागर बन कर खड़ा बिजली का खंभा, मैडम बचाओं बिजली विभाग की लाप्रवाही से…

चांडिल (सुदेश कुमार) चांडिल डेम रोड के बीएन पैलेस मैरेज हॉल के समीप 2 जुलाई को अज्ञात कार के टक्कराने से कार्यरत बिजली खंभा तीन टुकरे में बांट गया है ं । जिससे आए दिन बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । बीएन पैलेस मैरेज हॉल के दो बच्चों को नजदीक निजी विद्यालय है । विजली विभाग के लाप्रवाही से सड़कों के किनारे में खड़े यमराज रूपी बिजली के खंभे आये दिन भय बना रहता है कि किसी न किसी की जान जाने की आशंका बनी हुई रहती है ं।

Advertisements
Advertisements

विभाग की लापरवाही आज और कल पर टाल रहे है

बता दे की समाज सेवी राजेश सिंह और आशु शेखर ने बताया कि 2 जुलाई को चांडिल चौक बाजार की ओर से तेज रफ्तार से कार आयी और बीएन पैलेस मैरेज हॉल के सामने बिजली के खंभे से टक्कारयी और नीचे से खंभा तीन टुकड़े हो कर तार के भरोसे खड़ा है । उन्होने बताया कि पीछले एक माह से लगातार बिजली एसडीओं को सूचना दिया जा रहा है कि बरसात प्रारंभ हो गया है रात में हवा तेज चल रही है इस दौरान पलटने से आपस पास के तकरीबन सड़क के किनारे 50 घर प्रभावित हो सकते है । और बीएन पैलेस मैरेज हॉल के आपस पास दो निजी विद्यालय है जो छुट्टी के समय दौड़कर खंभा की ओर आते है और परिजन बच्चे को लेजाते है इस दौरन बच्चे खंभे को छुने से बड़ी घटना हो सकती है । वही राजेश सिंह ने कहा कि यह बिजली विभाग की लाप्रवाही है ।

कहते हैं विभाग के अधिकारी : इस बारे में बिजली विभाग के SDO ने बताया की  जानकारी है परन्तु कुछ दिक्कते है ं। रविवार से सोमवार तक टुटा हुआ खंभा हटा लिया जाएगा ।

चूकि लगातार तीन दिनों से बारिस हो रही है विद्यालय चल रही ह,ै लोगों का आवागमन हो रहा है, एक माह टल चुका है और कितनी लाप्रवाही, क्या कोई बड़ी दुर्घाटना का  इंतिजार किया जा रहा है । इसके बाद दोषी कौन…….

Advertisements

You missed