Spread the love

जरियाडीह के समीप एक कार को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर तीन की घटना स्थल पर मौत, एक की हालत गंभीर…

चांडिल (परमेश्वर साव) : प्रशासन के निरंतर प्रयासों के बाद भी चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत सड़क दुघर्टना किसी भी हालत पर थमने के नाम ही नहीं ले रही है। कभी दिन के उजाले में तो कभी रात के अंधेरे में, आए दिन राहगीर सड़क दुघर्टना के शिकार होकर अपने परिवारों से बिछड़ रहे हैं । ताजा मामला बीते रात की बताई जा रही है जहां चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 32 पर जरियाडीह के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक कार भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। दुघर्टना ग्रस्त कार पर चार लोग सवार थे जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही जिसका उच्चस्तरीय व बेहतर ईलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है।

कार को धक्का देने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। घटना के पश्चात् सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतकों में पाटा निवासी सागुन टुडू उर्फ सुकराम टुडू, बबलू सोरेन और शिबूराम मार्डी शामिल है जबकि विलोम हांसदा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में मृतक शिबूराम के भाई लखीराम के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

विवाह समारोह से लौटते वक्त अज्ञात वाहन की चपेट में आया कार :

मिली जानकारी के अनुसार लखीराम ने पुलिस को बताया की कार पर सवार सभी युवक किसी विवाह समारोह में शामिल होने कांदरबेड़ा गए थे। वहां से लोटते वक्त देर रात लगभग 2.30 बजे जरियाडीह के पास उसकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जहां स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां शिबूराम और सागुन टुडू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बबलू सोरेन की मौत इलाज के क्रम हो गई. उक्त दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हुए विलोम हांसदा को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों द्वारा टीएमएच रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है। जनकारी के अनुसार शिबूराम पाटा टोल प्लाजा में काम करता था जबकि बबलू आंध्र प्रदेश में मजदूर का काम करता था। वहीं सागुन टुडू आंठवीं कक्षा का छात्र था।

Advertisements

You missed