देवलटांड के आकसिया में पूर्व विधायक का भतिजा अंकुर सिंह ने नया ट्रांसफार्मर का फिता काट कर किया शुभारंभ,ग्रामीणों में खुशी की लहर…
चांडिल (कल्याण पात्रा) : ईचागढ़ विधानसभा के क्षेत्र के देवलटांड पंचायात के आकसिया गांव के लोगों के लिए आज का दिन खास रहा,् बीते करीब सप्ताहभर से गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण यहां के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे ् इससे ग्रामी परेशान थे । स्थानीय लोगों ने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह से मुलाकात कर बिजली की समस्या बताया और विधयक के पहल रंग लाई और उन्होंने अपने स्तर से गांव में ट्रांसफार्मर लगवाया । इसका विधिवत् उद्घाटन पूर्व विधायक के भतीजे अंकुर सिंह ने किया इसके साथ ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उन्होंने इस दौरान पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की और तन.मन से उनका सदैव साथ देने का वादा किया ्
दरअसल, पिछले करीब एक सप्ताह से ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड पंचायत के आकसिया गांव में ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था ् इससे गांव के करीब दौ सौ धर अंधेरे में जीने को विवश थे स्थानीय लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से कई बार ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की लेकिन हर बार उन्हें मायूसी ही हाथ लगी ् उसके बाद ग्रामीणों ने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह से नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की । पूर्व विधायक मलखान सिंह ने अपने स्तर से गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने की पहल की।
उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष बच्चे और युवा मौजूद रहै। पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने इस नये ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया । गांव के करीब दो सौ घर रौशनी से जगमगा उठेण् इस दौरान ग्रामीणों की खुशी देखते ही बन रही थी वही ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधायक जी के समक्ष हमने एक बार अपनी समस्या को रखी और उन्होंने तुरंत गांव में नया ट्रांसफार्मर लगावा दिया ् इसे लेकर हम उनके प्रति आभारी हैं और आगे हर स्तर पर उनका साथ देने को तैयार हैं ।
इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक भी की । उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अरविंद सिंह बीते 35 वर्षों से लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहे हैं उनके कार्यकाल में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबादत लिखी गई है उन्होंने पूरे क्षेत्र के एक.एक गांव को पुल.पुलिया बनाकर जोड़ने का काम किया ् इसके अलावा सिंचाई पर्यटन के विकास सहित हर क्षेत्र में उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जो अब तक कार्य किये हैं वह अतुलनीय है इस पर ग्रामीणों ने भी हामी भरी और पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह का हर हाल में हर स्तर पर समर्थन करने की बात कही ।