Spread the love

बजरंगदल जैसे राष्ट्रभक्त संगठन को पीएफआई के साथ जोड़ना और इस पर प्रतिबंध लगाने की बात करना दुर्भाग्य और द्वेषपूर्ण : संजय चौधरी…

चांडिल / परमेश्वर साव  : कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को पीएफआई के साथ जोड़ने और कर्नाटक में सरकार बनने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात घोषणा पत्र में कही है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्य और द्वेषपूर्ण है। इसके विरोध मे विहिप जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी की अगुवाई मे मगंलवार को चांडिल बाजार स्थित विवेकानंद केन्द्र हनुमान मंदिर प्रांगण में विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सह महाआरती का आयोजन किया गया।

जिसमें वैदिक मन्त्रोचर के साथ हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित विहिप कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की कर्नाटक कांग्रेस के अलावा  कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड तथा महाराष्ट्र में कुछ कांग्रेसी नेताओं ने एवं बिहार में जनता दल (यु) जैसे दल के नेता प्रतिबंध जैसे स्वर मे स्वर मिला रहे हैं, किन्तु राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल पर लगे इन झूठे आरोपों का सर्वत्र विरोध भी हो रहा है।

बजरंग दल अनुशासित संगठनात्मक स्वरुप के लिए जाना जाता है, श्री चौधरी ने कहा कि बजरंग दल का विरोध करने वाले नेताओ को यह नही दिखता है की बजरंग दल पुरे देश भर मे गौ रक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान शिविर, मठ मन्दिरो के रक्षा के साथ साथ धर्मांतरण रोकने सहित अन्य सेवा कार्यो में लगे हुए हैं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ मे मुख्य रूप से नीलरतन खां, मनोज वर्मा, पिंटू, रवि, चंदन सहित काफी संख्या में विहिप कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।

Advertisements

You missed