चाकुलिया में धुमधाम के साथ दुर्गापूजा मनाया और परिवार के साथ गांव की सुख और शांति का कामना किया…
चांडिल (कल्याण पात्रा)ः महापर्व नवरात्रि के दशमी पर चांडिल प्रखंड के दममा के तराई स्थित चाकुलिया में घरेलू दुर्गा पूजा का आयोजन जगतसेठ महतो और शिष्टीधर महतो के द्वारा विधिविधान के साथ किया गया । 9 दिनों तक चल रही दुर्गा पूजा उत्सव प्रतिदिन मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का पूजन के साथ दशमी को संपन्न हुआ। नौ दिनों तक गांव में उमंग उल्लास से भरा रहा। घरेलू पूजा में परिवार के सदस्य और गांव के आस पास के लोग पूरे हर्षाेल्लास के साथ मां का अराधन कर घर और गांव में शांति के कामना के लिए माथा टेका और आर्शीवाद लिया। इस मौके पर धंयजय महतो,मुरलीधर हाजरा, काशीनाथ महतो, षष्ठीधर महतो, निताई मंडल,अरूण हाजरा, राजू गोराई, परीक्षित सिंह उपस्थित रहे ।
