Spread the love

चांडिल हाइवा डंपर ऑनर एसोसिएशन ने किया सारात्मक पहल, चाण्डिल को प्रदुषण मुक्त करने का लिया संकल्प, पितकी फाटक से रेलवे यार्ड तक इक्कीस वाटर स्प्रिंकल सिस्टम का किया विधिवत उद्घाटन…

 

चांडिल (परमेश्वर साव): विशेष रुप से चांडिल तथा नीमडीह प्रखण्ड के ग्रामीणों तथा एनएच 32 पर सफर करने वाले वाहन चालकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए विगत माह हाइवा डंपर ऑनर एसोसिएशन द्वारा सड़क की उड़ती धूल की परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए एक पहल किया गया था। सड़क की उड़ती धुल से आमजनों को निजात दिलाने के लिए बीस-बीस हजार लीटर की दो टैंकरों की व्यवस्था की गई थी, जो धूल की इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुईं।

तब एसोसिएशन ने चिंगड़ीडीह स्थित धर्म कांटा से रेलवे यार्ड तक सड़क के किनारे वाटर पाइप लाइन बिछाकर 24 घंटा सड़क और यार्ड पर पानी छिड़काव करने का निर्णय लिया। जिसका आज पहले चरण में चिंगड़ीडीह धर्मकांटा से पितकी फाटक तक लगे 21 वाटर स्प्रिंकल सिस्टम का विधिवत रूप से एसोसिएशन द्वारा नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। बता दें की अगले चरण में पितकी फाटक से रेलवे यार्ड के अंतिम छोर तक वाटर स्प्रिंकल सिस्टम लगाने का काम अगले दो दिनों के भीतर सुरु कर दिया जाएगा, इस बात की जानकारी एसोसिशन के सदस्य पवित्र सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए दिया।

एसोसिएशन द्वारा जनहित में किया गया यह कार्य ग्रामीणों को खूब भा रहा है। यही कारण रहा की इस प्रकार के समाजिक कार्यों को प्रोत्साहन देते हुए अगल बगल के ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें मुख्य रुप से चांडिल प्रखंड उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, मुखिया मनोहर सिंह सरदार, मुखिया मंगल मांझी, मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह सरदार, मुखिया प्रतिनिधि बोनू सिंह सरदार, ग्राम प्रधान पितकी गौरीशंकर, विश्वनाथ गोप, मनोज सिंह साथ ही एसोसिएशन के राजू सिंह, श्रवण महतो, दुर्गा प्रसाद सिंह बाबू पाल, बंशी कुंडू, शांति हालदार आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Advertisements

You missed