एनएचएआई के संवेदनहीनता का दंश झेल रहे चांडिल वासियों , धूल की समस्या से निजात दिलाने के लिए हाइवा ऑनर एसोसिएशन चांडिल ने उठाया बीड़ा…
चांडिल (परमेश्वर साव) : चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत चिंगड़ीडीह धर्मकांटा के समीप हाइवा ऑनर एसोसिएशन के द्वारा आयोजित बैठक में धूल से मुक्ति दिलाने को सभी सदस्यों ने एक स्वर में हामी भरी। चांडिल हाइवा ऑनर एसोसिएशन अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते चांडिल स्टेशन से पितकी रेलवे फाटक के आस पास के ग्रामीण तथा एनएच 32 के राहगीरों को धुल से मुक्ति दिलाने को पितकी रेलवे फाटक के समीप चिंगड़ीडीह स्थित धर्मकांटा से लेकर चांडिल रेलवे यार्ड तक बारह महीने सड़क पर चौबीस घंटे पानी का छिड़काव करने का निर्णय लिया। चांडिल को धुलमुक्त करने को लेकर एसोसिएशन ने एक अनूठा पहल की है जिसकी कल्पना एसोसिएशन ने आज से एक माह पहले ही कर ली थी।
जिसमें पहली फेस पर सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाकर तीस जगहों पर प्वाइंट निर्माण करवाकर स्प्रींकल के माध्यम से चिंगड़ीडीह धर्मकांटा से पितकी फाटक तक पानी का छिड़काव किया जायेगा। वहीं दूसरी फेस में पितकी से लेकर चांडिल स्टेशन के यार्ड परिसर तक चालीस प्वाइंट का निर्माण कर नियमित रूप से पानी का छिड़काव की व्यवस्था किया जायेगा। जिसका आज शिलान्यास विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर किया गया। जब तक यह व्यवस्था सुरु नहीं होती तब तक बीस बीस हजार लीटर क्षमता वाली दो पानी टैंकर की माध्यम से पानी का छिड़काव किया जायेगा। वहीं आज से सड़क के छोटे बड़े सभी गड्ढों को उच्च स्तरीय स्लैग के माध्यम से भरने कार्य का शुभारंभ भी किया गया। जो की सालों भर चलती रहेगी। जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा चार कामगारो को नियुक्त किया गया है। साथ ही साथ लोगों को धुल से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज हाइवा मालिकों के बीच तिरपाल का वितरण भी किया गया, जो की आगे भी चलता रहेगा।
वहीं उक्त कार्यक्रम स्थल से सभी वाहन मालिकों को एसोसिएशन द्वारा सख्त लहजे में निर्देशि दिया गया की रैक ढुलाई के दौरान हाइवा सही तरीके से तिरपाल से ढकी होनी चाहिए। वहीं इस दौरान हाइवा ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दत्ता पत्रकारों से मुखातिब हुए। साथ ही साथ उक्त स्थल पर मौजूद लूपुंगडी पंचायत के पूर्व मुखिया गौरी शंकर सिंह सरदार ने भी एसोसिएशन की इस निर्णय की सराहना करते हुए मीडिया कर्मियों से रु ब रू हुए। इस अवसर पर हाइवा ऑनर एसोसिएशन के राजू सिंह, श्रावण महतो, दुर्गा प्रसाद सिंह, खगेन महतो, समाजसेवी राकेश वर्मा, दुर्गा चौधरी, सोमराज गोप सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
Related posts:
