डीसी पहुंचे कुकड़ु प्रखंड कार्यालय, विकास कार्यों का किया समीक्षा…
चांडिल (विद्युत महतो)
सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला गुरुवार को झमाझम बारिश के बीच कुकड़ु प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं विकास योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राकेश गोप व प्रखंड कर्मियों, मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं का समीक्षा किया।
मनरेगा,15वीं वित्त आयोग, अपना मिट्टी अपना देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रह सहित अन्य योजनाओं का जानकारी लिया। उपायुक्त श्री शुक्ला बारिश में ही सुदुरवर्ती गांवों में जाकर योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मिट्टी संग्रह कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बीडीओ सहित अन्य प्रखंड कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिया।
उपायुक्त के पहुंचने से पदाधिकारी व प्रखंड व अंचल कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज कुकड़ु प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं का समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि गांवों में जाकर योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि आगे ओर कैसे बेहतर कार्य हो इसको लेकर भी बीडीओ व अन्य प्रखंड कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में मानव दिवस अधिक से अधिक सृजन हो । कम बेहत और गुणवत्ता पूर्ण हो। मजदूरों को मजदूरी मिले इसपर पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
बाइट: डीसी (रवि शंकर शुक्ला) सरायकेला खरसावां