Spread the love

बामुनडीह के रास्ते बंगाल टपाया जा रहा था डोडा, पुलिस ने 50 किलो0 डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार, भेजा जेल…

चांडिलः कल्याण पात्रा । सोमवार को ईचगढ़ पुलिस और तिरूलडीह पुलिस के संयुक्ति रूप से छापामारी कर मोटर साईकिल में लदे 50 किलोग्राम डोडा को जब्त किया और पश्चिम बंगाल निवासी को गिरफ्तार किया । इस मामले का खुलासा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुनिल कुमार राजबाड़ ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि सोमवार को जिला एसपी को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल के द्वारा स्वर्णरेखा पुल पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था ।

इस दौरान एक व्यक्ति को 50 कि०ग्रा० डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया हांलाकि दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। डीएसपी चांडिल ने बताया की पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ के द्वारा गुप्त सूचना पर ईचागढ़ थाना व तिरुलडीह थाना पुलिस संयुक्ति रूप से तैनात किया गया और सूचना दिया गया था कि डोडा की अवैध तस्करी ग्राम बामुनडीह के रास्ते बंगाल ले किया जा रहा है । वही बताया कि पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

जब्त की गई :

इस संबंध में पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति के साथ हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटर साईकिल जिसका रजि० सं०-22 सी 1285 अंकित है । बाकि का हिस्सा अस्पष्ट, मोटर साईकिल के पीछे लदा जुट के बोरा मे डोडा, वजन 50 कि०ग्रा०, एक स्मार्टफोन जब्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम श्रीराम कुमार, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता विक्रम कुमार, ग्राम बिरदीरी, थाना बाघमुण्डी, जिला पुरुलिया, पश्चिम बंगाल निवासी बताया गया ।

छापामारी दल में शामिल थे :

छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल सुनिल कुमार रजवार, पु०अ०नि० विक्रमादित्य पाण्डेय, थाना प्रभारी, ईचागढ़ थाना पु०अ०नि० आलम चाँद महतो, थाना प्रभारी, तिरुलडीह थाना व ईचागढ़ थाना एवं तिरुलडीह थाना सशस्त्र बल शामिल थे।