पिलीद स्टेडियम में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिलीद स्टेडियम में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। स्टेडियम में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को योगा सीखाया गया। इस दौरान योगा मास्टर सह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक निर्मल भाई व शिक्षक लम्बूधर महतो ने उपस्थित लोगों व स्कूली बच्चों को कई सारे योगा बारी बारी से अभ्यास करवाया ।
योग के फायदे व नित्य क्रिया के रूप में योग को जीवन में सामिल करने के बारे में जानकारी दिया गया। निर्मल भाई ने स्वस्थ रहने के लिए योग व प्राणायाम के संबंध में सीखाते हुए इसके रोग के अनुसार भी इसके फायदे पर प्रकाश डाले । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में एलडीएम पब्लिक स्कूल मिलन चौक के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं बच्चों को प्रतिदिन योग को भी अपने जीवन में सामिल करने का सपथ दिलाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज सेवी दिलीप कुमार दास ने बताया कि भारत का अती प्राचीन काल का एक चिकित्सा पद्धति है योगा ।
उन्होंने कहा कि आज पिलीद स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक निर्मल भाई ने बिभिन्न स्कूली बच्चों व क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को योगाभ्यास कराया एवं योग के संबंध में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि योग से हम स्वास्थ्य लाभ के साथ ही नीरोगता को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से योग को अपने जीवन में सामिल करने का अपील किया।