इंटक की हुई बैठक,मजदूर हित में इंटक करेगी आंदोलन : मनमन सिंह
चांडिल (कल्याण पात्रा) :प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी में इंटक के जिला उपाध्यक्ष मनमन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राधेश्याम सिंह सरदार,वकील महतो,भूषण पहाड़िया,धारेन पहाड़िया,खरू अंसारी डोनर टोप्पो ने इंटक का सदस्य ग्रहण किया।
सभी नये सदस्य को फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।मनमन सिंह ने बताया कि इंटक के नेतृत्व में 20अगस्त को पारडीह कालीमंदिर से कांदरबेड़ा चौक रैली निकालकर मजदूरों को जागरूक किया जाएगा।जिसमें मजदूरों की हक अधिकार ओर सरकार द्वारा मजदूरों को दी जानेवाली सुविधा को कंपनी में लागु करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा वर्तमान में कंपनी द्वारा कुशल अकुशल मजदूरों को किसी भी तरह का सुविधा नहीं देती है।मजदूरों को ना तो जीवन बीमा,इएसआई ओर ना ही न्यूनतम मजदूरी दी जाती है।उन्होने कहा सरकार जारी गाईड लाईन का किसी भी कंपनी द्वरा पालन नहीं किया जा रहा है।उन्होने कहा मजदूरों की हित में इंटक ऐसे कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेगी।मौके पर केपी तिवारी,राणा सिंह,गुरूचरण कर्मकार, सरवर आलम मोहसिन खान जगदीश नारायण चौबे,सुशील सिंह, जगन्नाथ महतो आदि थे।