Spread the love

आसनबनी पंचायत के पहाड़िया बस्ती सालतोल और लाकड़ाडीह में 600-600 फिट फेवर ब्लाॅक के निर्माण में अनियमिता, चल रहा है मजदूर के भरोसे निर्माण कार्य, कार्यस्थल पर न ठेकेदार नहीं इंजिनियर उपस्थित, मुखिया गुस्से में….

चाण्डिल (कल्याण पात्रा)   प्रखंड के आसनबनी पंचायत के पहाड़िया बस्ती सालतोल और लाकड़ाडीह में 600-600 फिट फेवर ब्लाॅक रास्ता आवागमन के लिए कल्याण विभाग सरायकेला के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है । कार्य प्रगति का निरक्षण के लिए पंचायत के मुखिया विदु मुर्मू ,उप मुखिया प्रदीप कुमार महतो और वार्ड सदस्य मलिंदर उरांव निरक्षण के लिए पहुंचे । जहां कार्य में काकी अनियमिता देखी गई । वही सिमेंट के मासाले में गिट्टी के जगह पर डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है । वही कार्य स्थल पर मजदूर के अलावे कोई भी उपस्थित नहीं था । मुनसी , जेईइ और ठेकेदार भी काई स्थल पर नहीं रहेने के कारण निर्माण कार्य के प्राक्कलित राशि भी नहीं बताया गया । वही निरक्षण करने पहुंचे पंचायत जनप्रतिनिधिन रोष में नजर आये । वही मुखिया ने कहा की आदिम जन जाति क्षेत्र के विकास में अनियमिता ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है ।निमार्ण कार्य के पूर्व स्थानिय मुखिया या वार्ड सदस्य को दिया जाना चाहिए जानकारी । वही मुखिया ने ठेकेदार को इस्टीमेंट के साथ पहुंचने को कहा ।

Advertisements

You missed