Spread the love

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और नाम जांचो अभियान को सफल बनाने को लेकर अनुमण्डल में बैठक सपन्न, द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 25 जुलाई से प्रारंभ…

चांडिल (कल्याण पात्रा) लोकसभा के चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पदाधिकारी जुट गये है जिसके तहत बुधवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने ईचागढ़ विघान सभा के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिओं के साथ बैठक की. बैठक में सभी दलों से सुझाव लिया गया और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम व नाम जांचो अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने का अपील की . मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, सुधार करने व नाम हटाने के लिए 9 अगस्त तक अपना दावा या आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है. विधानसभा चुनाव के मद्देजनर मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 25 जुलाई से प्रारंभ होगा.

यह जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सभी बीएलओ प्रकाशित वोटर लिस्ट के साथ अपने -अपने संबंधित मतदान केंद्र में रहेंगे, जहां मतदाता अपना नाम, फोटो व अन्य जानकारी देख सकते हैं. वहीं अगर किसी को मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वाना है, सुधार करना है या नाम हटाना है तो वैसे मतदाता 9 अगस्त तक दावा या आपत्ति दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन 20 अगस्त को होना है.

 

वही अनुमण्डल पदाधिकारी ने बताया की ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 235 भवनों में कुल 340 मतदान केंद्र बनाया जाएगा. वर्तमान में मतदाताओं की कुल संख्या 287950 है, जिनमें 145325 पुरुष और 142624 महिला मतदाता शामिल हैं. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड में प्रखंडवार मतदाता, मतदान केंद्र, मतदान केंद्र भवन आदि की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चांडिल प्रखंड में 77 भवनों में कुल 132 मतदान केंद्र बनाया जाएगा. चांडिल प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 121011 है. इनमें पुरुष 60419, महिला 60591 और एक किन्नर मतदाता शामिल है.

ईचागढ प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 64501 है, इनमें पुरुष 32900 और महिला मतदाता 31601 है. ईचागढ़़ में 66 भवनों में 83 मतदान केंद्र बनाया जाएगा. इसी प्रकार नीमडीह प्रखंड में मतदताओं की कुल संख्या 60796 है. इनमें पुरुष 30733 और महिला मतदाता 30063 हैं. यहां 57 भवनों में 72 मतदान केंद्र बनाया जाएगा. वहीं कुकडू प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 41642 है. इनमें पुरुष 21273 और महिला मतदाता 20369 है. यहां 35 भवनों में 53 मतदान केंद्र बनाया जाएगा.

Advertisements

You missed