Spread the love

प्रखंड स्तरीय सहाय योजना के तहत् खेलकुद प्रतियोगिता के विजेयता खेलाड़ियों को विधायक सविता महतो ने पुस्कृत की ….

 

चाण्डिल (कल्याण पात्र ) :  पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची द्वारा आयोजित सहाय योजना के तहत तीन दिवसीय चल रही प्रखण्ड स्तरीय खेल स्पर्धा बालक -बालिकाओं के लिए फुटबॉल,वलीबाल, और आज 25/1/2023 अंतिम दिन बालक-बालिकाओं के लिए हाकी, एथलेटिक्स जिसमें 100 मि.,200 मि.,400 मि.दौड़ एवं लम्बी कुद इत्यादि खेल स्पर्धा आयोजित किए गए थे, सभी पंचायतों के लगभग 370 बच्चों ने भाग लिए, अंततः आज हाकी में चौका पंचायत की टीम विजेता रहा, जिनको ट्राफी और पदकों के साथ पूरी टीम को सम्मानित किया गया, वहीं एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हर एक इभेंट में बालक -बालिकाओं को ट्राफी और पदक से सम्मानित किया गया,

बीते 23, एवं 24 जनवरी के बालक -बालिकाओं के फुटबॉल एवं वालीबॉल विजेता टीम को भी ट्राफी, और पदकों के साथ पुरस्कृत किया गया,आज कार्य क्रम में मुख्य रूप से ईचागढ़ विधानसभा के विधायक महोदया, सविता महतो जी, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायक महोदया, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायक जी ,प्रमुख आमला मर्मु,अप प्रमुख राम कृष्णा महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष कृष्ण कीशोर महतो जी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चांडिल मनीष कुमार ,BEEO दिनेश दण्ड पाठ, मुखिया मंगल मांझी, सुखराम मार्डी, पंचायत समिति सदस्य परिक्षित महतो, प्रखण्ड के खेल संजोजक एवं ताइक्वांडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश दास सदानंद महतो, गौतम महतो आदि महजूद रहे

 

Advertisements

You missed