Spread the love

शहीद अजित धनंजय महतो के स्टेचू सौंदर्यीकरण सहित चार विकास योजना का विधायक सविता महतो ने किया उद्घाटन…

Chandil  (कल्याण पात्रा)  कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित चार विकास योजनाओं का उद्घाटन गुरुवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा तिरुलडीह में शहीद अजित धनंजय महतो के मूर्ति स्थापना हेतु मंच का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य 4 लाख 38 हजार, हेडेमुली में मुंडा टोला से बूटन तंतुवाई के घर तक 450 फिट पीसीसी 6लाख 31 हजार 50 रुपये, सिरुम में हेमंत सिंह के घर के नजदीक से मुख्य सड़क तरफ 5 सौ फिट पीसीसी सड़क का निर्माण 6 लाख 48 हजार 7 सौ रुपये व बेड़ासी सिरुम के गजरुटांड में कीर्तिवास महतो के घर के सामने सोलर जल मीनार 3 लाख 31हजार रुपये की लागत से निर्माण कराया गया। विधायक ने कहा क्षेत्र की जनता के मांग को देखते हुए सभी निर्माण कार्य कराया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, शक्तिपद महतो, सेमसर अली, दिलदार, नव किशोर हांसदा, कित्तीवास महतो, अंसार, सपन महतो, परेश महतो आदि झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।