Spread the love

नारायण गोप ने हुल दिवस पर आजादी के बीर सपूतों को श्रद्धांजली अर्पित किया…

चांडिल (सुदेश कुमार ) : चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत चौका पंचायत भवन के समीप क्रांतिकारी वीर फूलो झानो जन कल्याण समिति सींग डाहार चौका द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा सह पूजा अर्चना का आयोजन किया गया जिसमे माझी बाबा द्वारा पारंपरिक आदिवासी वाद्ययंत्र के साथ रीती रिवाज से पुजा अर्चना किया ।

Advertisements
Advertisements

चांडिल बांध विस्तपित मत्स्य जीवी स्वालंबन सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने बीरों को श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किये । वही नारयाण गोप ने आदिवासी ने प्रथम विद्रोह किया गया था। उन्होंने कहा कि अपने पारम्परिक हथियार तीर धनुष, टांगी,फरसा से अंग्रेजी हुकूमत की छक्का छुड़ा दिया ।

और उनके आधुनिक अग्नेयास्त्र को ललकारते हुये अदम्य साहस का परिचय बीर सिद्धु कान्हू चांद भैरव ने दिखाया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ने अंग्रेजी हुकूमत को झकझोर कर रख दिया था और अंत में वीरगति को प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सिदधु कान्हु चांद भैरव से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

Advertisements

You missed